नगरपालिका से जारी जन्म प्रमाण पत्र डाकघर ने नही किया स्वीकार

Dec 4, 2024 - 23:00
 0  12
नगरपालिका से जारी जन्म प्रमाण पत्र डाकघर ने नही किया स्वीकार
जालौन। छोटे डाकघर में नगर पालिका द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र स्वीकार न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी मोहम्मद तौफीक, मुरलीमनोहर निवासी अशफाक ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्हें अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है। इसके लिए वह नगर में स्थित छोटे डाकघर में पहुंचे, जहां आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। अन्य कागजातों के साथ ही उन्होंने वहां तैनात कर्मचारी को नगर पालिका उरई द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति दी। यह मूल प्रति सफेद कागज में है। जिस पर नगर पालिका उरई की मोहर व संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर भी हैं। जब उन्होंने उपरोक्त कर्मचारी अधार सेंटर पर तैनात अधिकारी को दिए तो उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र लेने से इंकार कर दिया और कहा कि सफेद कागज पर जारी जन्म प्रमाण पत्र को वह स्वीकार नहीं करेंगे। जो जन्म प्रमाण पत्र लाल कागज में होगा वही स्वीकार होगा। जब उन्होंने बताया कि नगर पालिका से जब मूल प्रति सफेद कागज में ही मिली है तो वह लाल कागज में कहां दे सकते हैं। काफी समझाने के बाद भी उन्होंने नहीं माना और उन्हें वापस लौटा दिया। पीड़ित ने एसडीएम से इस संदर्भ में आधार सेंटर पर कागज का रंग देखकर आधार बनाए जाने की जांच कराने और संबंधित अधिकारियों इस बाबत निर्देश देने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow