जालौन। घर के बाहर काम कर रही पुत्रवधू के लापता होने की शिकायत ससुर ने कोतवाली में दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी रामसिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्रवधू शिवानी सोमवार की सुबह घर के काम कर रही थी। काफी समय तक जब वह घर के अंदर नहीं आई तो उसे बाहर जाकर देखा। लेकिन वह बाहर नहीं दिखी। इसके बाद सभी नाते रिश्तेदारों और अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। ससुर ने पुत्रवधू की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।