डॉ अरविंद त्रिवेदी के चार्ज लेते ही राजकीय मेडिकल कालेज आये दिन रच रहा एक नया इतिहास

Dec 17, 2024 - 22:30
 0  29
डॉ अरविंद त्रिवेदी के चार्ज लेते ही  राजकीय मेडिकल कालेज आये दिन रच रहा एक नया इतिहास
उरई(जालौन)। राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई को मिली बड़ी उपलब्धि फेफड़ो से बलगम बीओप्सी निकालने की अत्याधुनिक मशीन ब्रोंकोस्कोपी का आज मेडिकल के प्राचार्य डॉ अरविंद त्रिवेदी ने उद्धघाटन किया है । और कहा कि अब लंग्स ( फेफड़े) की कैंसर की जाँच बीओप्सी , न्युमोनिआ की फेफड़े से बलगम निकल कर कल्चर ,वायरस ,फंगस जैसे घातक जीवाणुओं की जांच संभव होगी । ब्रोंकोस्कोपी दूरबीन की जाँच है जो फेफड़े के अंदर जाकर बलगम और बीओप्सी निकला जा सकता है। डॉ विक्रम गौतम विभाग्याध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसीन (TBCD ) चेस्ट विभाग ने सारा श्रेय प्रिंसिपल साहब डॉ अरविन्द त्रिवेदी को दिया और डॉ प्रशांत निरंजन CMS साहब के पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया ये जाँच आस पास के कई जिलों और शेहरो में मजूद नहीं है इस जांच के सुरु होने पर आसपास के 50 जिलों के मरीज़ो को लाभ मिलेगा । उद्धघाटन करने पहुंचे प्रिंसिपल डॉ अरविन्द त्रिवेदी और डॉ प्रशांत निरंजन साथ में डॉ शैलेन्द्र. ने पल्मोनरी मेडिसिन के विभाग्याध्यक्ष डॉ विक्रम गौतम की कत्थक प्रायशो की प्रशंशा करते हुए कहा की उरई मेडिकल कॉलेज का चेस्ट विभाग नयी उपलब्धिया और लेटेस्ट जाँच शुरू कर के उरई मेडिकल कॉलेज को नयी उचाईयो पे लेजाकर बड़े बड़े अस्पतालों को टकर दे रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow