जालौन। ब्लॉक परिसर स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अभियान के अंतर्गत ऋण आवेदन लिए गए। पहले दिन आठ युवाओं ने ऋण पाने के लिए आवेदन किया।
आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ब्लॉक परिसर स्थित आरसेटी सेंटर में जिला उद्योग केंद्र व इंडियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ऋ़ण आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आरसेटी सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण पाने को आवेदन किया। शुक्रवार को आयोजित किए गए शिविर में आठ आवेदकों ने अपने फार्म भरकर जमा किए। जिला प्रबंधक संदीप सिन्हा ने कहा कि रविवार तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिविर में जिन प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का बिजनेस शुरू करना है और उनके पास शुरूआती धनराशि नहीं हैं। वह ऋण पाने के लिए समुचित दस्तावेज जमा करके ऋण आवेदन कर सकते हैं। ऋण आवेदन शुरू होने के बाद उन्हें बिना ब्याज के पांच लाख तक का ऋण दिया जा सकता है। जिसे वह निर्धारित किस्तों में जमा कर सकते हैं। बताया कि जिन युवाओं के पास प्रशिक्षण प्राप्त करने का सर्टिफिकेट नहीं है। वह सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करें और सिर्टफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त योगेश कामेश्वर ने कहा कि डेयरी, उत्पाद, रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, बुटीक आदि का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण आवेदन किए जा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी स्वयं प्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। शिविर में संतोष पांचाल, साक्षी गोस्वामी आदि ने सहयोग किया।