भारत विकास परिषद ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे स्वेटर

Dec 29, 2024 - 19:12
 0  5
भारत विकास परिषद ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे स्वेटर
जालौन। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वावधान में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईओ प्रीति राजपूत ने कहा कि सर्दी के मौसम में बच्चों की देखभाल की अधिक आवश्यकता पड़ती है। सर्दी में गर्म कपड़े बच्चों को राहत देते हैं। ऐसे में भारत विकास परिषद द्वारा बच्चों को दिए जा रहे स्वेटर सर्दी में उनके लिए उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम में जब बच्चों को स्वेटर दिए गए तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान 50 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस मौके पर शाखा के प्रांतीय पदाधिकारी राजीव माहेश्वरी, महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, शफीक राइन, महाराज आलम, मरहबा, अमरीन, अनफाया, अंशिका, अजहर, रिया फतिमा, प्रधानाध्यापक विद्या सागर मिश्र, अर्चना सीरोठिया, अर्चना राय, पूनम राजे, शिवम माहेश्वरी, जगमोहन, वीरबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow