उपेन्द्र गुर्जर
उरई (जालौन) गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर में बनी नवनिर्मित पुलिस चौकी एवं रैन बसेरे का विधिवत फीता काट उदघाटन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर सीएमएस डा. अवनीश बनौधा के अलावा डा. मधूसुदन सिंह, डा.सौरभ कुमार, मैट्रिन मिथलेश वर्मा, ऊषा दोहरे, राहुल बाबू सीएमएस, चीफ फार्मेसिस्ट उपाध्याय, बार्ड वाय परवेज खान, अलीम सर के अलावा जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।इस मौके जिला अस्पताल परिसर में शीत लहर में आने वाले गरीब असहाय लोगों के ठहने के लिए सीएमएस डा. अवनीश बनौधा द्वारा रैन बसेरे की ब्यवस्था की गई है। उसका भी विधिवत तरीके से उदघाटन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने फीता काटकर किया।इस मौके पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने अपने सहयोगी असरफ अंसारी, शब्बीर अंसारी, अनवर हुसैन सहित आदि के साथ रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों के लिए दस रजाईयां भेंट की। जिससे रैन बसेरे में रुकने वालों लोगों को राहत मिल सके।