जालौन (उरई)।दीपावली के दिन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम के साथ नगर में भ्रमण किया तथा दुकानदारों से बातचीत कर उनसे जानकारी ली। नगर में भ्रमण के बाद सुरक्षा व्यवस्था देख संतुष्ट दिखे।
पुलिस अधीक्षक डां दुर्गेश कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी व पुलिस फोर्स के साथ नगर की सड़कों पर भ्रमण किया। देवनगर चौराहे से तहसील मार्ग, पानी की टंकी के सामने से होते हुए भीड़ भाड़ वाले फुटकर सब्जी मंडी में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।नगर की सड़कों पर भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर उनके हालचाल लिये तथा दीपावली की शुभकामनाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। नगर में भ्रमण के बाद पुलिस अधीक्षक सुरक्षा को लेकर संतुष्ट दिखे। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार, इस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद दुबे, चोकी प्रभारी सुरेशचंद्र, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी, रमेश चंद्र अमर सिंह कोतवाली व चौकी पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।