कोहरे के चलते ट्रैक्टर से टकराई बाइक दो की हुई मौत

Jan 17, 2025 - 22:02
 0  7
कोहरे के चलते ट्रैक्टर से टकराई बाइक दो की हुई मौत
जालौन। रात में बाइकसवार युवकों की घने कोहरे के बीच ट्रैक्टर से टक्कर हो गई।। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी सफीक (23) पुत्र मुमताज अपने साथी चमकू (21) पुत्र रफीक व सूरे (19) पुत्र सलीम निवासीगण कुदरा करौंदी के साथ गुरूवार की देर रात करीब 10 बजे बाइक लेकर जालौन से वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह बाइक लेकर प्रतापपुरा मोड़ के पास पहुंचे तो रात में घने कोहरे के बीच उनकी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर से टकराकर सफीक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथी चमकू व सूरे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर से निकल रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। उरई में इलाज के दौरान चमकू की भी मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक सूरे की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow