दो साल से लगातार ग्रामीणों की मांग के बाद भी नहीं बन पाई पुलिया

Jan 22, 2025 - 22:49
 0  4
दो साल से लगातार ग्रामीणों की मांग के बाद भी नहीं बन पाई पुलिया
जालौन। शेखपुर खुर्द और करनपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया बीते लगभग दो साल से अधिक समय से टूटी पड़ी है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी अब तक पुलिया को सही नहीं कराया गया है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम से टूटी पड़ी पुलिया को बनवाने की मांग की है। सातमील से होकर शेखपुर खुर्द होकर हमीरपुर शाख का बंबा निकला है। इस बंबा की पुलिया शेखपुर खुर्द गांव के पास टूटा हुआ है। लगभग दो वर्ष पूर्व पुलिया टूटने से गांव के लोग निकलने को लेकर परेशान है। ग्रामीण रिंकू गुर्जर, भगवत सिंह, वीर सिंह, वैभव कुमार, गोपालजी, आशू गुर्जर, रामजी गुर्जर, सुनील गुर्जर, देवराज गुर्जर, राव साहब गुर्जर आदि ने बताया कि गांव के बाहर से ही यह बंबा निकला है। बंबा किनारे ही गांव बसा हुआ है। ग्रामीणों के खेत इस बंबा के आगे ही हैं। ऐसे में पुलिया टूटी होने से ग्रामीण अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते हैं। इतना ही नहीं यहां से करनपुरा, पर्वतपुर, एदलपुर गांव भी जुड़े हैं। ऐसे में इन गांव के लोगों के भी निकलने में दिक्कत होती है। गजबसे पुलिया टूटी है, तबसे ग्रामीणों को सातमील संपर्क मार्ग से सिहाड़ी पड़ैया होकर अपने खेतों और अन्य गंतव्य स्थानों तक जाना पड़ता है। ऐसे में दो साल से ग्रामीण लगभग चार से पांच किमी का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में कई बार लिखित व मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और ग्रामीणों को परेशानी में रहना पड़ रहा है। परेशान होकर ग्रामीणों ने डीएम राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए दो साल से टूटी पड़ी पुलिया को बनवाया जाए। ताकि ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow