हाई टेंशन लाइन की चोरी में नष्ट हुई फसल का किसान मांग रहे मुआवजा

Jan 22, 2025 - 22:47
 0  5
हाई टेंशन लाइन की चोरी में नष्ट हुई फसल का किसान मांग रहे मुआवजा
जालौन। रविवार की रात बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार चोरी होने के मामले में किसान नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांग रहे हैं। मुआवजा न मिलने पर किसान काम नहीं होने दे रहे है। जिसके चलते 27 गांवों की बिजली आपूर्ति तीसरे दिन भी बाधित रही। हालांकि प्रशासन लगातार किसानों को समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अब तक बात न बनने से काम शुरू नहीं हो सका है। उदोतपुरा बिजलीघर से खकसीस के लिए 33 केवी की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने ग्राम तामां से सुढ़ार के बीच में लगभग एक किमी लाइन में 11 खंभों को क्षतिग्रस्त कर तार काटकर चोरी कर लिए थे। बिजली के तार चोरी होने से 27 गांवों की बिजली आपूर्ति तीन दिनों से ठप हैं। हालांकि बिजली विभाग काम शुरू करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन चोरी के दौरान कुछ किसानों की फसल नष्ट हो गई है। फसल नष्ट होने से किसानों को नुकसान हुआ है। अब किसान नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांग रहे हैं। मुआवजा न मिलने पर किसान खड़ी फसल में खंभे नहीं लगने दे रहे हैं। किसानों को मनाने के एसडीएम विनय मौर्य, बिजली विभाग के एसडीओ राम सुधार, अवर अभियंता रमाकांत वर्मा, नवीन कुमार कंजोलिया, कोतवाल वीरेंद्र पटेल लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन किसान मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं और मुआवजा न मिलने तक काम न होने देने की जिद कर रहे हैं। लेकिन चोरी के तीसरे दिन तक किसानों और अधिकारियों के बीच बात नहीं बनी। जिसके चलते टूटे खभे व तार बदलने का काम शुरू नहीं हो पाया है। तार लगने व पोल बदलने का काम न होने के कारण 27 गांवों की बिजली आपूर्ति तीसरे दिन भी ठप रही। इस बाबत एसडीओ राम सुधार ने बताया कि किसानों से वार्ता का प्रयास किया जा रहा है। किसान तैयार हो जाते हैं तो तत्काल खंभे व तार लगवाकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow