जालौन। श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर सवा लाख श्रीहनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन शुरू हो गया है। धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव निर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हुए थे। इस शुभ अवसर पर उरई रोड स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पर कमलेश पुजारी के नेतृत्व में बुधवार से सवा लाख सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का पाठ का शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में बने पंडाल में भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुए श्रीहनुमान चालीसा का पाठ निरंतर लगभग एक सप्ताह तक चलेगा। चालीस पाठ के समापन के बाद हवन का आयोजन किया जाएगा एवं पूर्णाहुति के साथ ही धार्मिक आयोजन का समापन होगा। इस धार्मिक आयोजन में जय पचौरी, देवेंद्र कुमार, रामू सिंह, अभिषेक परिहार, आकाश गुप्ता, प्रिंस, सुमित, विजय परसारिया, अंजनी श्रीवास्तव, अरविंद सोनी, कन्हैया दीक्षित, आलोक, अंशुल, गिरीश आदि ने सहयोग किया।