राज्य मंत्री ने सैकड़ों जरूरत मंद लोगों को बांटे कम्बल, जाना दुःख दर्द

Dec 30, 2023 - 18:52
Dec 30, 2023 - 21:02
 0  29
राज्य मंत्री ने सैकड़ों जरूरत मंद लोगों को बांटे कम्बल, जाना दुःख दर्द

अमित गुप्ता कालपी जालौन कालपी/जालौन आज मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान मेंआवासीय परिवाद जांच समिति की सभापति श्री मती रमा आर पी निरंजन जी द्वारा एड दीप चंद्र सैनी वरिष्ठ पत्रकार के विद्यालय माँ गायत्री विद्या मंदिर अदल सराय कालपी में सैकडों जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किये गये। रमा आर पी निरंजन एम एल सी झासी जालौन ललितपुर ने बूढ़े बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका ख्याल रखती है भाजपा की सरकार जो कहती है करके भी दिखा भी रही है कोई भी बिना पक्की छत के न रहे इस बात का गवाह है बन रहे पक्के मकान और कोई भी भूखा न सोये ये भी कोरोना काल से भाजपा सरकार ने साबित कर दिखाया है अब जाडो में कोई भी ठंड से न मरे इस बात पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है आज करीब एक सैकड़ा से अधिक जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमा आर पी निरंजन को लोगों ने खूब दुलारा और लोगों ने दोनों हाथ उठा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी की सुनवाई होती है यहाँ किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं होता है उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार और मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान परिवार को जब भी जहाँ भी जरूरत होगी हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। इस मौक़े पर मौजूद कार्यक्रम सन्योजक एड दीप चंद्र सैनी ने सभी आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कराया तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कदौरा संजीव भाई जी सौरभ पटेल अरविंद राठौर, ब्रम्हा सिंह यादव, स्कूल के संरक्षक ओ पी सैनी, हर्ष सैनी, अश्वनी निषाद,आशीष शबाना बेगम, एड शशि निषाद,अनुपम सैनी, सायना, टन डन दीदी, ज़हीर खान, अमन सविता, माता प्रसाद निषाद,आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow