सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल। झांसी रोड उरई मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह भव्यता के साथ हुआ।
समापन समारोह का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवल मुख्य अतिथि श्री घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री राजेश पाण्डेय जिलाअधिकारी महोदय श्री डा ईराज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन ने संयुक्त रुप से किया । कार्यक्रम में सीएमओ एन डी तिवारी जी श्री चन्द्रभान जी बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित परिवहन विभाग से सौरभ कुमार परिवहन अधिकारी प्रशासन, विनय पाण्डेय, राजेश कुमार परिवहन अधिकारी प्रवर्तक ने बच्चो से पूरे पखवाड़े में कार्यक्रम में भाग लेने पर हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को जागरुक करते हुये कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए अपने परिवार के सदस्यो को दुपहिया वाहन तभी चलाए जब आपके पास वैध लाइसेंस हो आप स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरो को सुरक्षित रखे। पुलिस अधीक्षक कहा कि बच्चे स्टंट वाजी करते हुये गलत ठंग से गाडी चलते है जिससे अक्सर दुर्घटनाये होती है। उन्होेंने बच्चों को स्वंय एवं आस पास लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिये प्रेरित करे । जिला पंचायत अध्यक्ष डा घनश्याम अनुरागी ने बच्चो ए ब उपस्थित अभिभावकों से अपील की जब तक बच्चा 18साल का न हो तब तक बच्चा कोई गाड़ी n चलाए। सड़क पर यातायात नियमो का पालन करें।विधालय की चेयर मैन सुविधा इटौरिया प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने अतिथियों को बुके भेट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अन्य समाज सेवियों में भारत विकास परिषद से राजेश निगोतिया प्रवीण गुप्ता शहर काजी, जी लक्ष्मण बाबानी, अलीम सर उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने बार बार जोर दिया कि यातायात नियम अपनाने से निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी होगी। और कहा कि गाड़ी चलाते हुये मोबाइल का प्रयोग न करे आप लोग स्कूल के समय सुबह स्वंय और दोस्तों के साथ अपने बाइक से स्कूल बसों के आगे स्टंट वाजी करते है। सभी ने अपील में कहा कि ‘‘अनुशासित यातायात शहर की जान है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बच्चे अक्सर स्टंट बाजी करते है। मुझे इस तरह की शिकायत मिल रही है उन्होने ने कहा कि इस तरह की स्टंट बाजी बंद करे । नुक्कड़ नाटक में अपील की ’’अपने जीवन से करे प्यार घर पर अपके मम्मी पापा को है आप का इन्तजार ’’।
इं0 अजय इटौरिया ने कहा कि यदि जागरूकता कार्यक्रम मे सहयोग करने से दुर्घटनाओ मे कमी हो सकती है। और यदि हम किसी भी दुर्घटना के कारण जान बचा सके तो हमारे प्रयास सार्थक होगा। बच्चो से भी हमेशा स्वयं एवं अपने पापा से यातायात नियम को पालन करने के लिए प्रेरित करे। बच्चों अपील करेगें तो लोग अवश्य मानेगे। समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिऐ शांति स्वरूप महेश्वरी लक्षण बनानी अलीम सर प्रशस्ति पत्र दिए गए साथ ही जिन विधालय के बच्चो के पूरे पखवारे में किसी भी कार्यक्रम में सहयोग किया उन्हे मेडल दिया गया बच्चो को को सड़क सुरक्षा की शपथ आदरणीय जिला अधिकारी ने दिलाई और परिवहन विभाग पूरे प्रखवारे अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी। अन्त में धन्यवाद राजेश कुमार परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने आए सभी अधिकारियों ए व बच्चो का किया।
संस्था के प्रबन्धक इं0 अजय इटौरिया द्वारा मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी एव श्री राजेश पाण्डेय जी जिलाधिकारी महोदय विशिष्ट अतिथि डा ईराज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन को राम दरबार भेट किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक, आशीष तिवारी उप प्रधानाचार्य,मनीष गुप्ता, अभय सिंह रागनी गुप्ता, दीक्षा, स्वेता, महेश कुशवाहा, अनुराग पुरषोत्तम पुरवार ने सहयोग किया।