उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर होने वाले भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

सत्येन्द्र सिंह राराजावत उरई(जालौन)। रविवार को देर रात होने वाले भीषण सड़क पर मुख्यमंत्री योगी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है । और प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है । रविवार को दतिया से लौट रही पिकअप में कोतवाली उरई में पड़ने वाली कैथेरी पुलिया के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट गई पिकअप में लगभग 30 लोग सवार थे । जिनसे 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । जिसमें 1 दो वर्ष का बच्चा एक 16 वर्ष की लड़की समेत दो महिलाओं की मौत हो गई । और लगभग 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिसकी सूचना मिलते ही मौक़े पर जालौन के पुलिसअधीक्षक डॉ ईरज राजा पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज उरई पहुचा। जिसकी सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना पर ट्वीट के माध्यम से हुईं जनहानि पर भारी शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है । और जिला प्रशासन को घायलों को समुचित उपचार के लिए निर्देशित भी किया है ।
What's Your Reaction?






