अनुराग श्रीवास्तव जालौन ।कालपी में अधूरी पड़ी नगर के मुख्य बाजार की सडक़ दुकानदारों एवं राहगीरों के लिए मुसीबत बनी है। निर्माण इकाई द्वारा पीसीसी में डस्ट का प्रयोग अधिक मात्रा में करने से धूल उड़ रही है जो दुकानदारों के सामान के साथ स्वास्थ्य भी खराब कर रही है।
वैसे तो नगर की मुख्य सडक़ दशकों से खराब है जिसका दंश दुकानदार और जनता लगातार भोगती चली आ रही है। हालांकि परेशान जनता और दुकानदार इसके निर्माण की कवायद भी करते रहे हैं और विभाग ने कई बार डामरीकरण भी कराया पर गुणवत्ता खराब होने और जलभराव की समस्या के कारण सार्वजनिक निर्माण विभाग का यह काम ज्यादा दिनों तक नहीं चला था लेकिन वर्षों की कवायद के बाद शासन ने इस सडक़ के निर्माण के लिए चार करोड़ छियत्तर लाख रुपए की राशि मंजूर की थी पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा डलवाई गई निविदा में आरएन अग्रवाल एंड कंपनी ने बत्तीस प्रतिशत कम कर इस काम को तीन करोड़ तेहत्तर लाख में लिया था और गत डेढ़़ माह पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार आरएन अग्रवाल ने पीसीसी भी डाल दी थी। सूत्रों की मानें तो विभाग ने अब तक कराए गए कार्य का पेमेंट भी कर दिया है लेकिन ठेकेदार ने लगभग एक माह के बाद भी शुरू नहीं किया है जो दुकानदारों और जनता के लिए मुसीबत बन गया है। सभासद सुनील पटवा के अनुसार अधूरा पड़ा मुख्य मार्ग अब मुसीबत बन गया है। पीसीसी में पड़ी डस्ट नए सामान को पुराना कर दे रही है। होटल व्यवसाई फहीम अंसारी के अनुसार डस्ट उडऩे की वजह से खाद्य पदार्थ खराब हो रहे हैं तो धूल से सेहत भी खराब हो रही है। आलम यह है कि बड़ी संख्या में लोग खांसी और दमा के शिकार हो गए हैं। अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह के अनुसार निर्माण कंपनी के द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही ठेकेदार को पत्र जारी कर दो दिनों में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह के अनुसार पहले पीसीसी की मरम्मत कराई जाएगी इसके बाद काम शुरू होगा।