*डीएम द्वारा उरई क्लब व टाउन हॉल की दुकानों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Jun 14, 2024 - 20:32
Jun 14, 2024 - 20:35
 0  14
*डीएम द्वारा उरई क्लब व टाउन हॉल की दुकानों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई (जालौन)। जिलाधिकारी/अध्यक्ष उरई क्लब राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में उरई क्लब व टॉउन हाल की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उरई क्लब मार्केट की दुकानों की स्थिति एवं टाउन हॉल में चल रहे सौंदरीयकरण का कार्य की समीक्षा की। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उरई क्लब मार्केट में वर्तमान में 74 दुकान है, जिसमें नौ दुकान रिक्त हैं कुछ आवंटी समय से किराया जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे आवंटियों को नोटिस भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त दुकानों के आवंटी समय से किराया जमा करें, माह मई तक का किराया प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर जमा कराना सुनिश्चित करें, यदि निर्धारित समय पर किराया जमा न किए जाने पर दुकान निरस्त किए जाने हेतु नोटिस निर्गत किया जाए। 9 निरस्त दुकानों को तत्काल पगड़ी नीलामी द्वारा आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल उरई के सुपर मार्केट में जिन 18 दुकानदारों की नीलामी स्वीकृत हुई है उनके द्वारा अनुबंध करके दुकानें संचालित नहीं की गई हैं, ऐसे दुकानदारों को अंतिम नोटिस देते हुए निर्देशित किया गया कि यदि वह तीन दिवस के अंदर अनुबंध पत्र निष्पादित नहीं करते हैं तो दुकानदारों का आवंटन निरस्त कर धनराशि जब्त की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सदर सुरेश कुमार पाल आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow