"राकेश कुमार", उरई ! जालौन ! अमृत भारत योजना के तहत उरई स्टेशन का हो रहा आधुनिकरण का काम चल रहा है। सोमवार को वर्चुअल तरीके से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 554 स्टेशनों का लोकार्पण शिलान्यास उद्घाटन किया। उरई स्टेशन को 10 करोड़ का ओवरब्रिज /अंडरब्रिज शिलान्यास किया गया।जिसमें उरई स्टेशन का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग भानु प्रताप वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से रेलवे में जो विकास हुआ है वह बहुत ही सराहनीय है। खास तौर से उरई स्टेशन का जो अमृत भारत में विकास हो रहा है। उसमें यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 123 पर छायादार कवर शेड,यात्रियों के लिए अच्छी कुर्सियां, एयर कंडीशन वेटिंग रूम,जिसमें महिला वेटिंग रूम अलग से, डीलक्स सुलभ शौचालय,प्लेटफार्म नंबर एक पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज जिसमें दोनों तरफ लिफ्ट लगाई जा रही है। जिससे यात्रियों को खासतौर से दिव्यांगजनों को वृद्धजनों को महिलाओं को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में असुविधा नहीं होगी। ब्रिज पर बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई जा रही हैं। हमने कहा है कि जो ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं है उन ट्रेनों को जल्द रुकवाया जाएगा।
पिछले महीने रेलवे के द्वारा नगर के पांच स्कूलों में चित्रकला निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे के द्वारा किया गया था। जिसमें विषय 2047 में विकसित भारत और विकसित रेल का परिवेश कैसा होगा। इस पर बच्चों द्वारा चित्रकला निबंध और भाषण दिए गए थे। उन बच्चों को कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कृत किया। जिसमें एजुकेशन पर रामजी लाल पाण्डेय बालिका इंटर कालेज की छात्रा अदिति द्विवेदी को मंत्री नें प्रमाण देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ धनश्याम अनुरागी,अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव,स्टेशन अधीक्षक एस के खरे,वेलफेयर इंस्पेक्टर गजेंद्र मलोठिया,सेक्शन इंजीनियर विवेक दुबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम बीके गुप्ता,सीसीआई एस के सोनकर, सीसीआई झांसी राघवेंद्र कुशवाहा,सीबीपीएस मुन्ना सिंह यादव, सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल मोहित शुक्ला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसके तिवारी, रेलपथ अवधेश कुमार गाइड लीडर, मंजू रावत,इसके अलावा स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी सराहनी व योगदान दिया। जिसमें कार्तिक,नमन रावत,शिवा, प्रियांशु परिहार, अभिषेक रैकवार,खुशी रावत, प्राची,डिप्टी सीटीआई अभिषेक बहादुर सेंगर,चेतराम,सुनील कुमार यादव,मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रवि शाक्य सीटीआई ने किया।