कटखने बंदरों के आतंक से आमजन परेशान

May 11, 2024 - 17:52
 0  45
कटखने बंदरों के आतंक से आमजन परेशान
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, माधौगढ (जालौन) कस्वा माधौगढ में बंदरों का बडा आतंक है। अगर बंदरों बंदरों में झगडा हो गया तो उस रास्ते को रोककर बंदर आतंक ढा देते हैं। तहसील ब्लाक या नगर हो सभी जगह बंदरों का भयानक आतंक है। बाजार जा रहे लोगों के हाथों से बंदर पालीथिन हो या झोला वह खीच लेते है । वहीं छतों पर सूख रहे कपडों को वह फाडकर तहस नहस कर देते हैं। नगर पंचायत ब्लाक तहसील प्रशासन को चाहिए कि इन कटखने बंदरों को वन विभाग की टीम से पकडवाकर अन्यत्र भेजा जाए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow