महाविद्यालय का पूरा शुल्क जमा होने के बाद भी महाविद्यालय प्रबंधक मांग रहे हैं अतिरक्त शुल्क , शुल्क ना देने पर छlत्र को दी धमकी......

Jan 16, 2024 - 14:24
 0  12
उत्तर प्रदेश ; जालौन ! महाविद्यालय में एडमीशन कराने के बाद भी अतिरिक्त सुविधा शुल्क के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहे है प्रबंधक , न देने पर छात्रों को दी धमकी l पीड़ित छात्र ने सीओ को शिकायती पत्र देकर पूरी जानकारी दी l कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी शिवम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह चुर्खी रोड पर ऑनलाइन सेंटर की दुकान किए हैं। मदनेपुर स्थित एक महाविद्यालय के प्रबंधक के पुत्र के कहने पर उन्होंने अपने नाते रिश्तेदार और अन्य मिलने जुलने वालों के एडमीशन ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से करा दिए। जिसकी संपूर्ण फीस का भुगतान बच्चों द्वारा कर दिया गया। जब बच्चे द्वितीय वर्ष में पहुंचे तो उनके द्वारा सुविधा शुल्क और अन्य मद में बच्चों से कुल मिलाकर 15 लाख रुपयों की मांग की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने कुलपति से की। जिसके बाद बच्चों के एक्जाम और प्रक्टिकल अन्य महाविद्यालय में करा दिए गए। इससे नाराज होकर बीती नौ जनवरी को अजय अपने साथी के साथ उनकी दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए 15 लाख रुपयों की मांग करने लगे। जब उन्होंने बताया कि बच्चों के प्रेक्टिकल और एक्जाम आदि हो चुके हैं। अब वह रुपये क्यों मांग रहे हैं। जिस पर उन्होंने फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने सीओ से मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow