नए बिजलीघर के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए लोगों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Oct 29, 2024 - 06:38
 0  23
नए बिजलीघर के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए लोगों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
जालौन (उरई) । नगर में ध्वस्त बिजली व्यवस्था के चलते एक और बिजलीघर बनवाने की आवश्यकता है। नया बिजलीघर बनवाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर के लोगों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। नगर के अशफाक राईन, आसिफ खान रिफाकती, अन्नू शर्मा, शैलेंद्र कुमार दोहरे, रीना देवी, इरफान अहमद, अवनीश दीक्षित आदि ने पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में इन दिनों बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। बताया कि बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए जब बिजलीघर में संपर्क किया तो अधिकारियों ने बताया कि बिजलीघर की क्षमता से अधिक लोड है। ओवरलोड की वजह से लगातार बिजली सप्लाई में बाधा आ रही है। यही कारण है कि आए दिन फाल्ट होने और अन्य कमियों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। आने वाले समय में यह लोग और बढ़ेगा ऐसे में नगर में एक बिजलीघर की और आवश्यकता है। यदि बिजलीघर बनवाने के लिए कहीं जमीन उपलब्ध हो जाती है तो यह लोड बंट जाएगा और समस्या का समाधान हो सकेगा। नगर के लोगों ने पालिकाध्यक्ष से इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर एक अन्य बिजलीघर बनवाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि आने वाले समय में नगर के लोगों को बिजली की समस्या का समाधान मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow