प्रमुख ट्रेनों का उरई स्टेशन में होगा ठहराव: भानु प्रताप

Feb 28, 2024 - 14:40
 0  19
प्रमुख ट्रेनों का उरई स्टेशन में होगा ठहराव: भानु प्रताप
उरई। 12.48 करोड़ की लागत से उरई स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उरई स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कहा कि उरई स्टेशन पर जिन ट्रेनों के स्टापेज नहीं है, उनके ठहराव के उनकी रेल मंत्रालय में बात हुई है। वह ट्रेनें जल्द स्टेशन पर रुकेगी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार स्टेशन, एक्सप्रेसवे, हाईवे के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। देश में जो दो डिफेंस कॉरिडोर बनाए जा रहे है, इसमें एक तमिलनाडु में है तो दूसरा उनके लोकसभा क्षेत्र में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एट जंक्शन का भी विकास हुआ है। अन्य स्टेशनों पर जल्द सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।कालपी के लगने वाले दशकों पुराने जाम की समस्या को भाजपा सरकार ने ओवरब्रिज बनवाकर समाप्त किया है। महिलाओं के लिए अलग से महिला वेटिंग रूम भी बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए ब्रीस्ट फीडिंग काउंटर भी होगा। इसमें महिलाएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकेगी। इस दौरान डॉ.दिलीप सेठ, रामकृष्ण शुक्ला, अवध शर्मा, अनिल बहुगुणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान एडीआरएम आरडी मौर्या, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, स्टेशन अधीक्षक एसके खरे, वेलफेयर इंस्पेक्टर गजेंद्र मलोठिया, सेक्शन इंजीनियर विवेक दुबे, एसएसई टेलीकॉम बीके गुप्ता, सीसीआई एसके सोनकर, राघवेंद्र कुशवाहा, मुन्ना सिंह यादव, एसएसई इलेक्ट्रिकल मोहित शुक्ला, एसएसई रेलपथ एसके तिवारी, अवधेश कुमार, गाइड लीडर मंजू रावत आदि मौजूद रहे। संचालन रविकांत शाक्या ने किया। कार्यक्रम में पिछले दिनों हुई विकसित भारत और विकसित रेलवे विषय पर आयोजित परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को केंद्रीय राज्यमंत्री ने सम्मानित किया। स्काउट गाइड के बच्चों को एडीआरएम आरडी मौर्या ने सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ! स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया। इस फुटओवरब्रिज में दोनों प्लेटफार्म पर एक तरफ लिफ्ट लगाई जाएगी। जबकि दूसरी सीढ़ियां लगाई जा रही है। फुटओवरब्रिज पर बैठने के लिए सीढि़यां भी लगाई जा रही है। उरई स्टेशन के बाहर एलईडी भी लगाई जाएगी। जिसमें ट्रेनों के आवागमन का डिस्प्ले होता रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow