तार फिक्सिंग से मना करने पर मजदूर के साथ मारपीट
केशव सिंह।जालौन।खेत में तार की फेसिंग करने से मना करने पर जाति सूचक गाली देकर मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपियों का पक्ष लेकर उसको न्याय नहीं दिया जा रहा है। मुहल्ला रावतान निवासी राघवेंद्र पुत्र भगवान दास ने कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मंगलवार को वह सब्जी मंडी में पल्लेदारी करने जा रहा था तभी मुहल्ले के ही अंकुर ने उन्हें रोक लिया और कहा कि हमारे खेत में तारों की फेसिंग कर दो मैंने कहा कि हम सब्जी मंडी में मटर फलियां की पल्लेदारी कर रहे हैं इस बात से नाराज उन्होंने गालियां देना शुरु कर दिया गाली देने से जब मैंने मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी लोहे की राड मेरे सिर पर मारी जिससे उसके सिर में गंभीर छोटू आई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब उसकी शिकायत करने वह कोतवाली गया तो पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की।जिससे वह आज भी न्याय के लिये दर-दर भटक रहा है।
What's Your Reaction?