गला घोटकर हत्या, लाश के साथ बर्बरता और......... लालची जीजा ने अपने ही साले को दी दर्दनाक मौत !!

Jan 8, 2024 - 13:47
 0  30
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने संपत्ति के लालच में अपनी बीवी के भाई की हत्या करके, हत्या को हादसा दिखाने के लिए मृत शरीर को हाईवे पर ले जाकर, गाड़ी से टक्कर मारी l उसने इस घटना को बीते शुक्रवार को आगरा-झाँसी हाईवे पर अंजाम दिया ! सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा, मृतक के गले पर और सिर पर चोट के निशान थे l मृतक की पहचान उपेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो कि भिंड जिले का रहने वाला था l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow