सरकार की छवि खराब करने में नम्बर वन बना लल्ला सिंह महाविद्यालय
आये दिन विवादों में घिरा रहता लल्ला सिंह महाविद्यालय
सरकार द्वारा छात्रों को दिए जा रहे स्मार्टफोन को भी बना डाला व्यापार
उरई (जालौन)। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार लगातार छात्रों के भविष्य के लिय कार्यरत है । और उनके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालो को योगी जी ने सख्त हिदायत दे रक्खी है । लेकिन लल्ला सिंह महाविद्यालय खुद में तानाशाह है और उसके सामने सरकार के नियमों की कोई वेलु नही है क्योंकि महाविद्यालय के खुद के तानाशाही नियम है जिनको वहाँ पढ़ने वाले छात्रों को मानना ही पड़ता है। और जो नही मानता है उसका भविष्य चोपट करने की धमकी को भी सच करने से ये पीछे नही हटता है। क्योंकि लल्ला सिंह महाविद्यालय नकल करवाने में प्रदेश का नम्बर वन विद्यालय है। विद्यालय के मालिक का रसूख इतना है कि वह यह भी कहने से पीछे नही हटता की मेरे आगे विधायक मंत्री भी नही लगते यही कारण है कि सरकार द्वारा बांटे जा रहे स्मार्टफोन जिनसे छात्र ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें उन स्मार्टफोन के लिए सरकार ने छात्रों से किसी भी प्रकार की राशी ना लेने की हिदायत दी है । लेकिन लल्ला सिंह तो लल्ला सिंह ठहरा उसके सामने सरकार की क्या वेलू इसलिए लल्ला सिंह ने स्मार्टफोन के लिए बबलू डब्लू फार्मों को भरवाने की बात कहकर अवैध वसूली कर रहा है जिसकी शिकायत छात्रों द्वारा की भी गई है लेकिन उनको न्याय मिलना लगभग नामुमकिन सा है क्योंकि अगर फ़ोन फ्री में मिल भी गए तो शिकायत का खामियाजा छात्रों को परीक्षाओं में भरना पड़ेगा लेकिन ऐसे में एक अजूबा तो गायब ही है जिसको स्मार्टफोन वितरण के शुभारंभ पर हर कालेज में देखा जाता है । लेकिन देखना यह है कि वो विधायक जी इनपर कोई एक्शन ले पाते है या नही क्योंकि स्मार्टफोन वितरण में हर कालेज के भाषण में विधायक जी भृष्टाचार मुक्त स्मार्टफोन की बात का तमका सबसे पहले दिखाते है । लेकिन लल्ला सिंह पर कार्यवाही कोई नही कर पायेगा ऐसे कई मामले सालों से आते रहते है और लल्ला सिंह के रसूख के आगे दब जाते है । उनका कहना यह भी है कि ऐसी खबरों से तो हमारा प्रचार होता है अधिकारी पढ़ भी लें तो क्या कर लेंगे ।
What's Your Reaction?