शौचालय निर्माण के 1 महीने बाद पानी निकासी की व्यवस्था ठीक ना होने पर शौचालय में डाला ताला , शौचालय के घटिया निर्माण पर उठे सवाल ।।

Feb 20, 2024 - 09:33
 0  79
शौचालय निर्माण के 1 महीने बाद पानी निकासी की व्यवस्था ठीक ना होने पर शौचालय में डाला ताला , शौचालय के घटिया निर्माण पर उठे सवाल ।।
नीतेश कुमार संवाददाता, कदौरा - जालौन। कस्बे के मोहल्ला बम्हौरी में शौचालय निर्माण के सिर्फ एक माह बाद तक ही शौचालय का लाभ लोगों को मिल सका। इसके बाद पानी निकासी की व्यवस्था ठीक न होने से यहां ताला डाल दिया। इससे शौचालय बेमतलब साबित हो रहा है।कस्बे के मोहल्ला बम्हौरी में चार वर्ष पूर्व छह लाख रुपये के बजट से सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था। निर्माण के दौरान ही इस शौचालय में घटिया निर्माण व जल निकासी व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे थे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। निर्माण के बाद ठेकेदार ने इसे नगर पंचायत को हैंडओवर कर दिया। जल निकासी का प्रबंध ठीक न होने पर एक माह बाद ही शौचालय में ताला लगा दिया गया। मोहल्ले के राजेश, राजाराम, दिनेश मुकेश ने बताया कि शौचालय शुरू करने को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। उसके बावजूद भी शौचालय शुरू नहीं हुआ। मोहल्ले में होने वाली विवाह शादियों या अन्य कार्यक्रमों में आए हुए रिश्तेदारों को शौच के लिए खेतों की तरफ जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सुनवाई न होता देख शिकायत करना बंद कर दी है। सभासद विजय लक्ष्मी ने बताया कि सभासद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने बंद शौचालय को चालू करा दिया था, विगत दिनों मोटर फुंक गई है। इसकी सूचना नगर पंचायतकार्यालय को दे दी है। जल्द शौचालय शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow