डीएम व मंत्री के प्रतिनिधि के द्वारा जिला अस्पताल व वृद्धाश्रम में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में 1545 कार्डों का किया गया वितरण
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने वृद्धाश्रम में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत एक विशेष शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया और उनके ई-केवाईसी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। शिविर के दौरान श्री राजेश्वर सिंह ने वृद्धजनों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर वृद्धजनों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की उम्र तक आते-आते कई लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने लगते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद वृद्धजन देश के किसी भी अस्पताल में जाकर मुफ्त इलाज करा सकेंगे और उन्हें किसी से भी आर्थिक मदद की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत अब तक जनपद में लगभग 1545 कार्ड बनाये जा चुके है। इस योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना योजना को अभियान के रूप में ब्लॉक, तहसील और वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों का आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, भारतीय जनता पार्टी किसान यूनियन अध्यक्ष सूर्य नायक आदि जनप्रतिनिधि व वृद्धजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?