!! योगी सरकार में पुलिस के भ्रष्ट कारनामें,जुएं में पकड़ी 22 बाइक नहीं की थीं दाख़िल........!!

Apr 4, 2024 - 13:36
Apr 4, 2024 - 18:58
 0  86
!! योगी सरकार में पुलिस के भ्रष्ट कारनामें,जुएं में पकड़ी 22 बाइक  नहीं की थीं दाख़िल........!!

स्नेहलता रायपुरिया,संवाददाता-राकेश कुमार, संपादक-सतेन्द्र सिंह राजावत ! माधौगढ़ ! भ्रष्टाचार के लिए रियायत न बरतने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में भ्रष्ट पुलिस वालों की वजह से शासन की साख खराब हो रही है। योगी सरकार ने शुरू से ही भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें नौकरी से जबरन रिटायर्ड कर दिया था लेकिन माधौगढ़ इंस्पेक्टर नागेंद्र पाठक उस स्क्रीनिंग में बच गए। जिसके कारण उनके भ्रष्टाचार के कारनामे उजागर हो रहे हैं। 12 मार्च को माधौगढ़ थाना क्षेत्र के जमरेही अव्वल गांव के पास से लाखों रुपए का जुआ पकड़ा गया था। सूत्रों के अनुसार तो जुआ का गेम 10 लाख रुपए से ज्यादा का बताया जा रहा था लेकिन पुलिस एफआईआर में 50 हजार 400 का बताया गया। पर कार्यवाही में सबसे बड़ा कांड बाइक बरामदगी में किया गया। मौके से पुलिस ने 22 बाइक बरामद की थी,हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं 14 तो कहीं 15 बताई गई हैं। जिसकी खबरों को बाकायदा जालौन पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर 14 मार्च को शेयर किया है। इन सब तथ्यों के बाद भी माधौगढ़ पुलिस ने न एफआईआर में बाइकों को दर्शाया न ही उन्हें दाख़िल किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बाइकों को मंडी गेट तक ट्रेक्टर में लाया गया और वहीं से मोटा फीलगुड कर छोड़ दिया गया। सत्यता के लिए मंडी के सीसीटीवी भी देखे जा सकते हैं।जबकि नियमानुसार मौके से मिली बाइकों को दाखिल करना था,जोकि बाद में जमानत पर छोड़ी जाती पर पुलिस ने नियमों को ताक पर रख छोड़ा,जिसकी जांच होनी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस पूरे प्रकरण में कोतवाल अपनी भूमिका और जबावदेही से बच नहीं सकते। इनसेट माधौगढ़ पुलिस के भ्रष्ट कारनामों की शिकायत क्षेत्र के प्रमुख लोगों,समाजसेवियों और राजनैतिक लोगों द्वारा सरकार से की जाएगी,क्योंकि इंस्पेक्टर का बोलचाल ही नहीं कार्यप्रणाली भी योगी सरकार के अनुरूप नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow