*अब पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र भारत सरकार के इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से भी दे सकेंगे- वरिष्ठ कोषाधिकारी*

Sep 20, 2024 - 19:33
 0  19
*अब पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र भारत सरकार के इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से भी दे सकेंगे- वरिष्ठ कोषाधिकारी*
उरई (जालौन) l वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि कोषागार जालौन स्थान उरई में पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को उनके बैंक खाते में नियमित रूप से पेंशन का भुगतान किये जाने हेतु वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होता है। अब भारत सरकार के इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक ने वर्तमान में पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को यह सुविधा प्रदान कर दी है कि वे अपना जीवन प्रमाण, आधार कार्ड आधारित बोयोमेट्रिक्स डिवाइस के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सुविधा जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों द्वारा भी उपलब्ध कराई जा रही है इस हेतु जनपद के समस्त पोस्टमैनों को भारत सरकार के इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट एप द्वारा बायोमेट्रिक्स डिवाइस एवं परिचय पत्र उपलब्ध करा दिये गये है। कोई भी पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर रू0 70.00 (रूपये सत्तर मात्र) का भुगतान कर अपने पोस्टमैन के द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल फार्म में बनवाकर इस सुविधा का लाभ घर बैठकर प्राप्त कर सकते है। यह जीवन प्रमाण पत्र कोषागार उरई में ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगा जिससे पेंशनर को दूरदराज से कोषागार उरई आने की आवश्यकता नहीं होगी। इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से पेंशनर्स अपनी पेंशन की धनराशि AePs प्रणाली के माध्यम से अपने खाते से निकाल भी सकते है। ये सुविधा भी स्थानीय पोस्टमैन के द्वारा ही उपलब्ध करायी जायेगी। इस सुविधा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक जालौन स्थान उरई के वरिष्ठ प्रबन्धक से सम्पर्क किया जा सकता है। अतः जनपद के समस्त सम्मानित पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनर्स से अनुरोध है कि भारत सरकार द्वारा विकसित इस सुविधा को डाकघरों के माध्यम से प्राप्त कर कोषागार में इस हेतु होने वाली भीड़-भाड़ से स्वयं को दूर रखते हुए अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा कर दीर्घ जीविता प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow