सीएमओ द्वारा अर्वन क्षेत्र आंगनबाड़ी केन्द्र शक्ति कम्पनी के पास आयोजित टीकाकरण सत्र का किया गया अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण
उरई(जालौन)।आज दिनांक 13 नवम्बर 2024 को समय 2 बजे अर्वन क्षेत्र उरई, आगनबाडी केन्द्र शक्ति कम्पनी कालपी बस स्टैण्ड के पास आयोजित टीकाकरण सत्र का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया। सत्र स्थल पर मानक के अनुरूप लॉजिस्टिक उपलब्ध था। सत्र स्थल पर ए०एन०एम० शशिवाला, आशा स्नेहलता तथा आंगबाडी रेखा वर्मा उपस्थित थीं। निरीक्षण के समय 5 गर्भवती एवं 14 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। समय 02:35 पर ब्लाक डकोर के ग्राम में चकजगदेवपुर के आंगनबाडी केन्द्र आयोजित टीकाकरण सत्र का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद जालौन द्वारा डी०सी०पी०एम० डा० धर्मेन्द्र कुमार एवं अपर शोध अधिकारी आर०पी० विश्वकर्मा, के साथ किया गया। सत्र स्थल पर ए०एन०एम० रागनी सिंह तथा आशा विनीता, प्रेमलता तथा आंगनबाडी कमलेश कुमारी निरीक्षण के समय उपस्थित थीं। निरीक्षण के समय तक 03 गर्भवती महिलाओं एवं 09 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। सत्र स्थल पर मानक के अनुरूप लॉजिस्टिक उपलब्ध न होने एवं अगले सत्र में सुधार न होने पर ए०एन० एम० रागनी सिंह को कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
What's Your Reaction?