पति चोरी करता था और पत्नी लगाती थी माल को ठिकाने, शातिर मुखवर की सूचना पर बदमाश से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल।।

Feb 25, 2024 - 20:12
 0  91
पति चोरी करता था और पत्नी लगाती थी माल को ठिकाने, शातिर मुखवर की सूचना पर बदमाश  से हुई मुठभेड़ में  गोली लगने से घायल।।
नीतेश कुमार संवाददाता, झांसी। नवाबाद थाना पुलिस और एसओजी टीम की रविवार सुबह तड़के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया था।पुलिस ने बदमाश के पास से लाखों के जेवर और तमंचा बरामद किया था। घायल बदमाश का झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। घायल शातिर लुटेरे ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह चोरी करता था तो उसकी पत्नी उसका साथ देते हुए चोरी व लूट का माल ठिकाने लगाती थी। पुलिस ने आरोपित पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि अंतर्राज्यीय शातिर बदमाश मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है, जिसका नाम अरविंद रजक है। वह बरुआसगर में अपनी पत्नी ज्योति के साथ रह रहा था। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि अरविंद द्वारा झांसी के शहर कोतवाली, सदर, सीपरी और नवाबाद थाना में अब तक 7 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसमें पुलिस ने उसके पास से 13 लाख के जेवरात बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश चोरी करता था और उसकी पत्नी चोरी का सामान बेचने का काम करती थी। पुलिस ने बदमाश की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद रजक के खिलाफ 64 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow