नीतेश कुमार संवाददाता,
झांसी ।बुन्देलखण्ड कॉलेज, झॉसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम के त्रिदिवसीय शिविर के प्रथम दिन 29 फरवरी 2024 को मुख्य अतिथि प्रो० टी०के० शर्मा प्राचार्य, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी एवं विष्लिष्ट अतिथि प्रो० अनुभा श्रीवास्तव प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी द्वारा शिविर का उद्घाटन खन्ति का प्रतीक गुब्बारे छोड़कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रो० टी०के० शर्मा द्वारा अपने उद्द्योधन में कहा कि अगर मैं चींद नहीं बन सकता तो दीपक बनकर उजाला कर सकते हैं। प्रो० अनुभा श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि रोवर रेंजर अनुशासित एवं मितव्ययी होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो० एस०के० राय ने अपने उद्घोधन में कहा कि रोवर रेजर विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में समाज सेवा करने की प्रतिभा का ज्ञान अर्जन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सहा० प्रादेशिक संगठन कमि० प्रदीप गुप्ता द्वारा आभार एवं प्रो० एल०सी० साहू संयोजक रोवर/रेजर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिपिन बिहारी महाविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी प्रो० सुरभि यादव, प्रो० दिनेश कुमार, आर्य कन्या महाविद्यालय से प्रो० कल्पना निरंजन, डॉ० कविता अग्निहोत्री, राजकीय महिला महाविद्यालय से डॉ० ज्योति गौतम, डॉ० ज्योति श्रीवास्तव, डी०वी० कॉलेज, उरई डॉ० जितेन्द्र कुमार, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी से डॉ० वन्दना कुश्वाहा, समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।