पहले प्रेम विवाह की, सरकारी नौकरी लगी तो युवती ने मुंह मोड़ा........

Mar 2, 2024 - 17:13
 0  44
पहले प्रेम विवाह की, सरकारी नौकरी लगी तो युवती ने मुंह मोड़ा........
झांसी। परिवार की मर्जी के विरुद्ध जाकर युवक-युवती ने पहले प्रेम विवाह किया। इसके बाद युवती सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगी, जिसमें युवक ने भी उसका पूरा सहयोग किया। अब जब नौकरी लग गई तो युवती ने युवक से मुंह मोड़ लिया। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, परंतु वह शादी के सुबूत नहीं दे सका। अब वह युवती को वापस पाने के लिए यहां-वहां भटक रहा है। एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने परिवार की मर्जी के विरुद्ध एक युवती से चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों ने ओरछा में मंदिर में जाकर शादी की थी और उसके बाद से घर से अलग साथ में रहते आ रहे थे। इस बीच युवती सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगी। युवक ने बताया कि उसकी पढ़ाई पर उसने क्षमता से अधिक खर्च किया और कोचिंग भी कराई। युवक ने बताया कि 18 जनवरी को वह एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने गया था। वहां से जब लौटा तो युवती घर पर नहीं मिली। उसका फोन भी बंद आ रहा था। दोस्तों से जानकारी करने पर पता चला कि उसका चयन सरकारी नौकरी में हो गया है। युवक ने बताया कि अब युवती ने उससे पूरी तरह से मुंह फेर लिया है। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। दोनों को थाने में बुलाया गया। लेकिन, युवती ने युवक के साथ जाने से साफ इन्कार कर दिया। शादी की बात भी गलत बताई। इस बारे में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि युवक से उसकी शादी के सुबूत मांगे गए थे, परंतु वह नहीं दे सका। दोनों लिव इन में रह रहे थे। युवती युवक के साथ जाना नहीं चाहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow