लाखों की चोरी एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जल्द खुलासा करने की लगाई गुहार

Feb 22, 2024 - 19:28
 0  54
लाखों की चोरी एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जल्द खुलासा करने की लगाई गुहार
राकेश कुमार झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड चौकी के अंतर्गत पिछले मंगलवार की रात बुधवार की सुबह की बीच रात भर में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। घटनाओं का खुलासा तो दूर की बात है पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। इससे क्षेत्र के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। स्मरण दिला दें कि माह भर पहले करारी कस्बे में गत 13 14 फरवरी की रात चोरों ने झाँसी बैद्यनाथ फैक्टरी बाउंडरी के पीछे रहने वाले रवींद्र नारायण अवस्थी अपने परिवार के साथ रमेश्वरम यात्रा पर गए हुए है। ओर उनके छोटे भाई महेंद्र अवस्थी विद्युत विभाग में कार्यरत है वह रात 9 बजे लगभग ड्यूटी चले गए। इसके बाद खाली घर में ताला लगा देख चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए, उन्होंने गेट का दूसरे गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की पर उसे नहीं तोड़ पाए फिर उन्होंने खिड़को के पेच खोलकर खिड़की निकाली और ओर वहां से अंदर जकर घर के कवर्ड अलमारियों के ताले तोड़े ओर कपड़े कागज के अन्दर छानवीन की क महेन्द्र नारायण अवस्थी के कावर्ड में रखे हुए 118000/--एक लाख अठारह एवं भतीजे आकाश अवस्थी की पहली सैलेरी बालाजी पर चढ़ाने में लिए रखी कुछ पैसे मिलाकर 48000 हजार रुपया से ऊपर उसी कावर्ड में रखी हुए सोने की चैन एवं रविन्द्र नारायण अवस्थी के पत्नी व पुत्री के सोने के लाखों के जेवरात एवम चांदी के जेवरात उड़ाए दूसरे कमरे रखे हुए उनके पुत्र अमन नारायण अवस्थी जो एक संस्था अटल जन शक्ति संगठन चलाते है उसके 26000 हजार ले गए और कुछ जरूरी कागज रसीद कट्टा मार्कशीट आदि बहार फेक गए और उनकी माताजी बहन के अपने , अपने कावर्ड कुछ रूपए रखे थे | जब सुवह मेहन्द्र नारायण अवस्थी ड्यूटी से घर आये तो मुख्य द्वार का ताला नदारत था वह अंदर गए तो देखा कि सभी कवर्ड एवं अलमारियां बिखरी पड़ी थी वह तुरंत वापिस आये एवं मुहल्ले वालो को घटना की जानकारी दी. व 112 नम्बर पर फोन किया पर कई बार फोन करने पर जब फोन नहीं तो उन्होंने स्वयं जाकर ग्वालियर रोड चौकी इंचार्ज पुलिस को सूचना दी, तबसे पुलिस तफ्तीश में जुटी है महेंद्र नारायण अवस्थी ने कहा जब उनके भईया भाभी सब घर पर आएंगे तब बाकी पता लगेगा क्या क्या गया है फोन पर बात हुआ जितना सब बातये है सब जगह देख सब गयाब था बाकी औरते अपने पैसा अलग अलग साड़ी या अन्य जगह पर रखती है उन सब खोल के देख लिए बाकी उनके आने पर पता लगेगा। (2) तभी सुबह 11 बजे उसी मुहल्ले के 200 मीटर दूर रहने वाले धर्मेंद्र झा परिवार सहित एक रिस्तेदार के कार्यक्रम से लौटकर अपने घर वापिस आये तो उनका भी ताला टूटा पड़ा था, जब वह घर मे अंदर गए तो उनके घर में सारा सामान बिखरा पड़ था उनके घर से भी 70 हजार नगद, एवं सोनेके लाखो के आभूषण एवम चांदी के आभूषण चोर उड़ा ले गए। (3) वही आज की ही रात चोरों तीसरे घर को भी निशाना बनाया महेन्द्रपुरी कालीमाई मंदिर के पास रहने वाले राजेश साहू जिनको चित्रा पर रेडियम की दुकान है अपनी बहन के घर रात में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सुबह पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा है जब वह भागकर घर आये तो तो देखा कि उनकी अलमारियां खुली पड़ी थी एवम घर के ओर अलमारियों के लाकर टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो लगभग 5 लाख का रखा हुआ जेवर एवम 70 हजार नकद चोर उड़ा ले गए तह महेंद्रपुरी में एक ही रात में एक ही तर्ज पर तीन तीन बड़ी चोरियों को अंजाम दिया गया इन घटनाओं से पूरी कॉलोनी में एक भय का माहौल बन गया है और उसके एक दिन बाद परिवहन विभाग के कार्यालय के पास रामाधर शर्मा के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया अभी तक पुलिस तहकीकात ही कर रही है और पुलिस कोई सफलता हासिल नहीं हुई है बताते चले कि महेन्द्रपुरी कॉलोन नगर की आज एक बड़ी कॉलोन है, और यहां छुट मुट बारदात आये दिन होती रहती है। पर आजतक किसी बारदात का पर्दा फास नहीं हुआ है। हमारे मुख्यमंत्री भयमुक्त समाज का नारा देते है पर ये कैसा भय युक्त वातावरण बनता जा रहा है। कॉलोनी वासी चाहते है कि चोरियों का शीघ्र पर्दाफाश हो और चोरों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताबड़तोड़ हो रही वारदातों से इलाके के लोग दहशतजदा हैं। पुलिस वारदातों का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। इलाकाई लोगों की मानें तो पुलिस रात्रि गश्त में लापरवाही बरत रही है। यही वजह है कि चोर व बदमाश हौसला बुलंद हैं। बहरहाल पुलिस अफसर घटनाओं का जल्द खुलासा करने की कह रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar