आगामीलोक अदालत में अधिक से अधिक कराए जाएंगे सुलह समझौते प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ।।

Feb 22, 2024 - 19:57
 0  64
आगामीलोक अदालत में  अधिक से अधिक कराए जाएंगे सुलह समझौते प्रधान  कुटुम्ब न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह    गौतम ।।
नीतेश कुमार संवाददाता, उरई (जालौन ) राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर परिवार न्यायालय मनोज कुमार सिंह गौतम के विश्राम पक्ष में गुरुवार को जिसमे फ्री लिटिगेशन के मुकदमों को चिन्हित किया गया और सुलह समझौता करने की बात कही गई राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को जिला जज्जी परिसर में होगा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए चतुर्थ बैठक अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में हुई जिसमें अधिवक्ता सुलेखा सिंह प्री लिटिगेशन सदस्य ने कहा कि उनके द्वारा प्री लिटिगेशन के मुकदमों को चिन्हित किया गया है ज्यादा से ज्यादा मामले में सुलह समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है वही परामर्श दाता के के प्रजापति ने बताया की उनके स्तर से 200 मुकदमों को चिन्हित कर सुलह समझौता कराया जाएगा वहीं परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन के वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए प्रयास किए जा रहा है इस दौरान परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी सुलेखा के के सदर मंसरिम राजीव खरे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow