बाइक सवार की टक्कर से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल।

Dec 20, 2023 - 17:58
 0  44
बाइक सवार की टक्कर से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल।
राकेश कुमार रामपुरा। सड़क के किनारे बकरी चरा रही 70 बर्षीय महिला मीरा राठौर निवासी रामपुराको बाइक सवार संतोष पुत्र कप्तान निवासी पचोखरा गाड़ी नंबर यू पी 92 ।6408 महिला को टक्कर मार दी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस कोबरा की मदद से महिला मीरा राठौर को स्वास्थ्य चिकित्सालय रामपुरा पहुंचाया गया महिला का उपचार चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप राजपूत के द्वारा किया गया डॉ प्रदीप राजपूत ने बताया है की महिला को गंभीर चोट आने की वजह से उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है जिस से महिला को और अत्यंत सुविधाजनक इलाज हो सके बताया जाता है कि महिला रामपुरा में अकेली रहती है एक लड़का है जो कि वर्तमान में बाहर रह रहा है फिलहाल में महिला की देखरेख के लिए अभी कोई नहीं है बाइक चालक संतोष का कहना है की खेत में पानी लगा हुआ था वह रामपुरा से खेत में पानी लगा रहे कुछ लोगों को समोसा लेकर रामपुरा से वापस पचोखरा वापस लौट रहा था उसी समय सड़क के किनारे से जा रही महिला अचानक रोड पर आ गई जिससे उसकी टक्कर हो गई महिला रोड पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई थी पुलिस कोबरा पर ग्स्त दे रहे हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार वउनके सहयोगी नेअपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महिला को चिकित्सालय रामपुरा पहुंचाया पुलिस का मानवीय चेहरा देख लोगों ने प्रशंसा की तथा मोटरसाइकिल को अपने कब्जे लेकर थाना रामपुरा की सुपुर्द कर दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar