डकोर थाना पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए चार चार चोर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Dec 9, 2024 - 20:04
Dec 10, 2024 - 10:02
 0  40
डकोर थाना पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए चार चार चोर अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 उरई(जालौन)।थाना डकोर पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये 4 अभियुक्तगण को 1 अदद तमन्चा मय कारतूस एवं चोरी करने के उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त संबंध में बताया गया है कि ग्राम बन्धौली थाना डकोर निवासी हरिओम उर्फ हरिया पुत्र प्रान सिंह राजपूत,पुराना रामनगर ईदगाह के पीछे उरई निवासी छोटू उर्फ शिवा पुत्र शिवशंकर,मुहल्ला गांधी नगर उरई निवासी अभिषेक कश्यप पुत्र अन्नू कश्यप,ग्राम कुसमिलिया थाना डकोर हाल मुहल्ला तुलसी नगर बेरी वाले बाबा के पास उरई निवासी आकाश वर्मा उर्फ बाबा पुत्र जगदीश वर्मा उर्फ बाबा आदि को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow