जालौन। किसी भी परीक्षा की तैयारी सुनियोजित और समयबद्ध तरीके से करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त कर सकता है यह बात शिक्षक धीरज बाथम ने बोर्ड परीक्षार्थियों के समक्ष एक मोटिवेशनल क्लास में कहीं स
बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक कैसे प्राप्त किए जाएं इस विषय को लेकर शिक्षक धीरज बाथम ने टॉपर्स पॉइंट में एक सेमिनार आयोजित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जिन चैप्टर का वेटेज हाई है, उनको हमें पहले तैयार कर लेना चाहिए। हमें सभी प्रश्नों को ठीक से पढ़कर उनके उत्तर लिखकर देखना चाहिए क्योंकि हमें परीक्षा पुस्तिका में लिखने के नंबर मिलते हैं। इसलिए बार-बार लिखकर अभ्यास करना चाहिए। रात में देर तक जागकर पढ़ाई करने से मानव मस्तिष्क ठीक से काम नहीं कर पाता है इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वह रात में 11 बजे तक सो जाएं। इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में जागकर विषय को समझें। विद्यार्थियों को हर विषय की तैयारी अलग-अलग ढंग से करनी होगी गणित की तैयारी के लिए प्रश्नों को बार-बार हल करें। भौतिक विज्ञान में कांसेप्ट को प्राथमिकता देते हुए कैलकुलेशन पर भी ध्यान देना होगा। वहीं बायोलॉजी में विषय को समझते हुए आत्ममंथन भी करें। गणित के अध्यापक पुष्पेंद्र राठौर ने गणित विषय की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। विद्यार्थी कार्तिक ने सेमिनार की तारीफ करते हुए कहा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सब कहते हैं किंतु कैसे अच्छे अंक लाए जाएं यह इस सेमिनार में बताया गया।