आज शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक के समय भूलकर भी ना करें ग़लती........., पूजा का शुभ मुहूर्त........

Mar 8, 2024 - 11:21
 0  18
आज शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक के समय भूलकर भी ना करें ग़लती........., पूजा का शुभ मुहूर्त........
महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है l इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च यानि आज रखा जाएगा l भगवान शिव के भक्तों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है l दरअसल, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था l इस बार महाशिवरात्रि पर शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और चतुर्ग्रही योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है l इस दिन कई दुर्लभ संयोग इस बार बन रहे हैं l आइए जानते हैं भगवान शिव की उपासना व रुद्राभिषेक के लिए शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा l महाशिवरात्रि व्रत 2024 तिथि और पूजा मुहूर्त पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि के दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है l इस दिन भक्तगण व्रत रख शिवजी और माता पार्वती की पूजा करते हैंl इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा l फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि का आरंभ - 8 मार्च 2024 को रात 9 बजकर 57 मिनट से होगा, जबकि इसका समापन 9 मार्च 2024 को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा l महाशिवरात्रि की पूजा का चार प्रहर – रात्रि प्रथम प्रहर – सायंकाल 6:08 से रात्रि 9:11 तक – रात्रि द्वितीय प्रहर – रात्रि 9:1 से रात्रि 12:13 तक – रात्रि तृतीय प्रहर – रात्रि 12:13 से रात्रि 3:15 तक – रात्रि चतुर्थ प्रहर – रात्रि 3:15 से भोर 6:18 तक.................

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow