बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रख़ने के लिए सफाई और खेल से जोड़ रहे हैं - सम्राट कॉलोनी जनकल्याण महासमिति के सदस्य

Mar 8, 2024 - 08:54
 0  30
बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रख़ने के लिए सफाई और खेल से जोड़ रहे हैं -  सम्राट कॉलोनी जनकल्याण महासमिति के सदस्य
स्नेहलता रायपुरिया, मध्य प्रदेश ! भोपाल ! सम्राट कॉलोनी जनकल्याण महासमिति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ! खास बात ये है कि इसमे शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रतियोगिता कराई जा रही है ! एवं विजेता बच्चों को विगत दिवस पुरस्कार से सम्मनित किया गया ! इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अज़ीज़ मुहम्मद खान, डॉ. इनाम खान, एमएस खान, उमाचंद कुठोंदिया, राम शंकर रायपुरिया, अज़ीज़ खान, दयाराम राजपूत, केएन गुप्ता, डी.डी.मालवीय आदि मौज़ूद रहे ! सम्राट् पार्क मे 5 से 15 वर्ष के बच्चों और उनके माता-पिता ने सफाई में अपना योगदान दिया ! समिति के सदस्यों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमो से बच्चे मोबाइल फोन से दूर रहने लगे और मैदान से जुड़ने लगे है ! इससे बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप मजबूत होगे ! सफ़ाई के दौरान बच्चों से 15 पंक्तियों का लेख लिखने को दिया गया, इसमें अच्छे लेख लिखने वाले बच्चों को समिति के सदस्यों के द्वारा पुरस्कार दिये गये !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow