*आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल आफ द्रेड यूनियंस एक्टू ब्लैक दिवस के लिए मजदूर किसान मार्च 23 सितंबर को : रामसिंह चौधरी*

Sep 11, 2024 - 19:10
 0  7
*आल इंडिया सेंट्रल कौंसिल आफ द्रेड यूनियंस एक्टू ब्लैक दिवस के लिए मजदूर किसान मार्च 23 सितंबर को : रामसिंह चौधरी*
*राकेश कुमार* उरई(जालौन)। ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टू ब्लैक दिवस के लिए प्रदर्शन मजदूर किसान मार्च 23 सितंबर 2024 को मोदी सरकार की मजदूर विरोधी किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ काम बाधौ दाम दो गरीबों को गरीबी रेखा का कार्ड दो मनरेगा में पूरे वर्ष काम दो।₹600 दैनिक मजदूरी दो निर्माण मजदूर को ₹10000 पेंशन दो उनका लाभांश और पंजीकरण की गारंटी करो श्रमिक बोर्ड को मजदूरों के बीच स्थापित करो मजदूर अड्डा बना ओ 300 यूनिट बिजली फ्री दो बिजली के बड़े हुए बिल वापस लो हम भूमि को भूमिहीन का कार्ड दो जैसे सवालों पर 44 श्रम कानून की गारंटी करोएम एसपी को लागू करो मजदूर किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ करो को लेकर आज राठ रोड उरई मजदूरों के बीच सभा को संबोधित करते हुए 23 सितंबर की तैयारी में ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कांग्रेस राम सिंह चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार योगी सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के चलते पूरा देश आज तबाह हो बर्बाद हो गया है नफरत और सांप्रदायिक राजनीति की सियासत चलने वाले तथा कथित हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए मजदूर किसानों नौजवानों छात्रों महिलाओं दलितों और भारत की जनता के सवालों को हास्य पर धकेला जा रहा है देश कंगाल हो चुका है देश को निजी हाथों में सौंप कर पूरे देश में निजीकरण कर कॉर्पोरेट घरानों को मोदी योगी सरकार मालामाल कर रही है जनपद जालौन के ग्राम परासन में अरबो रुपए की जमीन खेती लायक और गरीबों को बटने वाली पट्टी की जमीन को नि:शुल्क भारी घोटाला करके सौर ऊर्जा प्लांट के नाम पर अदानी ग्रुप को सौंप दिया गया है इसके लिए पार्टी पिछले दौड़ से आंदोलन चल रही है जिसकी कार्यवाही के लिए कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है यह गरीबों क्यों उजाड़ने और गांव खाली करने की सियासत हैइसकी जांच जरूरी है पिछले दौर से या जांच उठाई जा रही है गरीबों पर चल रहे बुलडोजर को तुरंत रोका जाना चाहिए फर्जी एनकाउंटर राज खत्म किया जाना चाहिए महिलाओं पर बलात्कार हिंसा और हत्याओं की घटनाओ ने पूरे देश की कानून व्यवस्था को जंगल राज में बदल दिया है जन विरोधी नए-नए कानून लाकर देश में आंदोलन करने हड़ताल करने और निजता के अधिकार को खत्म करने के लिए लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला कर फासी वादी राज कायम किया जा रहा है इसी फासीवाद को मिटाने देश बचाने मजदूर और किसानों के हक अधिकार दिलाने जनता के जनवादी भारत के निर्माण के लिए 23 तारीख को जनपद जालौन के उरई मुख्यालय पुराने श्रम कार्यालय अंबेडकर चौराहे से मजदूर किसान मार्च निकाला जाएगा इसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर काला दिवस मना कर ज्ञापन दिया जाएगा इसलिए मजदूर किसानों से गुजारिश है की बड़ी तादाद में 23 सितंबर 2024 को ठीक 12 बजे पुराने श्रमिक कार्यालय अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर मजदूर किसान मार्च को सफल बनायें। उपर्युक्त संदर्भों को लेकर मजदूर में आज सभा की गई सभा में प्रमुख रूप से किशनलाल मुन्ना सिंह राधे करहोर विजय सोनू रामदास मनसुख दयाराम सीताराम राम रतन शिवकुमार रामबाबू अहिरवार प्रदीप सोनेलाल बिंडोले भूरे कल शिव कुमार रामनाथ परशुराम दीपक राजेंद्र शिवकुमार वर्मा मुन्नालाल अशोक सुरेश रमेश कमला अशोकी इत्यादि सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow