उरई ! जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने नगर पालिका परिषद कालपी व गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सबकुछ ठीक नहीं मिला जिस पर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर कर कामकाज में सुधार की नसीहत दी है।
नगर पालिका परिषद में काफी दिनों से सबकुछ सामान्य नहीं था जिसकी जानकारी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय तक भी पहुंच रही थी। इसी के चलते वह कई दिनों से मौके पर जाकर हकीकत परखना चाह रहे थे। शायद इसी के बाद मंगलवार की दोपहर वह अपने सरकारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे जहां जिलाधिकारी ने पालिका के पटलों का निरीक्षण किया तो पटलों का कामकाज सामान्य नहीं मिला। सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा गड़बड़ी डीजल में सामने आ सकती है। जिलाधिकारी को निरीक्षण में इसके अभिलेख दुरुस्त नहीं मिले हैं जिस पर उन्होंने सभी गाडिय़ों की लाग बुक की जांच कराए जाने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक के कामकाज के साथ अभिलेख भी देखे जहां पर मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक की और पालिका के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की जिसमें स्थानांतरित सफाई निरीक्षक के मौजूद होने पर आश्चर्य प्रकट कर कहा कि अब यहां क्या कर रहे हो। वहीं पालिका के कामकाज की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्हें भूसा स्टाक के साथ अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिली। इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और हरा चारा भी खिलाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशाषी अधिकारी वेदप्रकाश यादव, जेई बृजेंद्र शंखवार, पशु चिकित्सक डा. अखिलेश सचान, आरआई रामभवन सिंह, एसआई सुनील राजपूत, लेखाकार हरभूषण सिंह चौहान सहित पालिका के समस्त कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।