जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियो द्वारा आज ग्राम लौना अस्थायी गो आश्रय स्थल विकास खंड जालौन का किया गया निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर ग्राम प्रधान व वीडिओ को दिया गया नोटिस ll

Sep 16, 2024 - 19:28
 0  39
जिलाधिकारी,  पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियो द्वारा आज  ग्राम लौना अस्थायी गो आश्रय स्थल विकास खंड जालौन का किया गया निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर  ग्राम प्रधान व वीडिओ को दिया गया नोटिस ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,, उरई (जालौन )डीएम द्वारा एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ जालौन विकास खण्ड के ग्राम लौना की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, प्रधान व बीडीओ को नदारत रहने पर दिया गया नोटिस।उक्त गो आश्रय स्थल में 70 गोवंश संरक्षित पाये गये, सभी गौवंश स्वस्थ है मात्र एक गोवंश बीमार पाया गया जिसका इलाज चल रहा है। भूसा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। दो केयर टेकर मौक़े पर सफ़ाई कार्य कर रहे थे। गौ आश्रय स्थल पर गंदगी थी गोबर और पानी से कीचड़ था, ऐसा प्रतीत हुआ कि कई दिन से सफ़ाई नहीं कराई गई थी। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी एवं बीडीओ की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित पायी गई । गो आश्रय स्थल में सभी व्यवस्था सफ़ाई आदि करायी जा रही है। लापरवाह ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित प्रधान को नोटिस तथा बीडीओ को मुख्यालय से बिना सूचना गायब रहने तथा गौ आश्रय स्थलों के रखरखाव व संरक्षण में लापरवाही करने एडीओ सहकारिता नोडल अधिकारी गोश्रय स्थल द्वारा खंड विकास अधिकारी को लिखित सूचना दिये जाने के बावजूद खंड विकास अधिकारी द्वारा सफ़ाई आदि न कराने के कारण बीडीओ के विरुद्ध भी समुचित कार्यवाही प्रचलित की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी गौ आश्रय स्थलों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर बारिश के दृष्टिगत साफ़ सफ़ाई का कार्य बृहद स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज ही गौ आश्रम स्थल की साफ सफाई, पानी निकासी और परिसर को मिट्टी डालकर समतल किया जाए जिससे बारिश में जल भराव नहींi होगा। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए नियमित रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी गौशालाओं का भ्रमण करेंगेb bn साथ ही गौशाला में संरक्षित गौवंशो के बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।h अधिकारी जालौन विनय मौर्य,प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow