कलेक्ट्रेट सभागार मे गेंहू खरीद वित्तीय वर्ष 2024-2025 को लेकर किसानो को प्रेरित करने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय। ।
नीतेश कुमार स्नेहलता संवाददाता राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में गेहूं खरीद वित्तीय वर्ष 2024-25 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं क्रय किया जाये। उन्होने कहा कि इस वर्ष गेहूं खरीद हेतु अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित करते हुये पंजीकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि किसानों का दिनांक 20 मार्च 2024 तक शत प्रतिशत पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, इसके लिये समस्त केन्द्र प्रभारियों को गांव आवंटित कर दिये जाये जिससे किसानों का पंजीकरण आसानी से किया जा सके। उन्होने क्षेत्र एवं केन्द्रवार लक्ष्य को निर्धारित कर गेहूं खरीद में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष प्रति कुन्तल पर 150 रू0 की वृद्धि हुयी हैं, गेहूं का समर्थन मूल्य 2024-25 में 2275 रू0 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया हैं। उन्होने कहा कि पंजीकृत किसान अपने नजीदीकी क्रय केन्द्र पर विक्रय करें। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिये बिचैलियों से बचे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को मुनाफा हो, इसलिये किसान नजदीकी क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु गेहूं पहुंचायें। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 99000 मैक्ट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने कहा कि गेहूं क्रय योजना 01 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है इसके लिये जनपद में 81 क्रय केन्द्र स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 61 क्रय केन्द्र अनुमोदित हैं, जनपद में अब तक 58 केन्द्र संचालित किये जा चुके हैं, शेष आवश्यकतानुसार स्थापित करा दिये जायेगे। उन्होने कहा कि जनपद में गेहूं क्रय योजना हेतु क्रय केन्द्रों पर 2507.344 गांठ पी0पी0 तथा 2905.798 गांठ जूट बोरे भी उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि गेहूं विक्रय करने वाले किसानों का पंजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल, जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, मोबाईल फोन से एप के माध्यम से किसान स्वयं भी आनलाईन पंजीकरण करा सकता हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) संजय कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविन्द कुमार उपाध्याय, समस्त गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी, आदि अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?