जालौन नगर स्थित देवनगर चौराहे पर रानी ताईवाई की मूर्ति लगवाने के लिए समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन*

Sep 17, 2024 - 13:55
 0  44
जालौन नगर स्थित देवनगर चौराहे पर रानी ताईवाई की मूर्ति लगवाने के लिए समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,, जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्य मंत्री एवं जनपद-जालौन के प्रभारी मंत्री, संजय सिंह गंगवार के प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक के दौरान मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पार्टी संगठन और प्रशासन मिलकर जनता के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम में जालौन नगर से आये समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्री को जालौन नगर स्थित देवनगर चौराहे पर जालौन की पहचान खोती रानी ताईवाई की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा समाजसेवी कैलाश पाटकार ने बताया कि रानी ताईवाई जालौन की पहचान है...जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया और अंग्रेजों से लोहा लिया जिसका खामियाजा जालौन को भुगतना पड़ा कि जालौन जनपद होने के उपरांत भी जनपद का मुख्यालय नहीं बन पाया ....आज उनका किला, बाउरियां सब अतीत बन कर रह गई हैं । ज्ञापन सौंपने में जालौन के वरिष्ठ समाजसेवी वाचस्पति मिश्रा, मृदुल पाटकार,ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी (आशु), संजय शुक्ला, संजय त्रिवेदी, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow