राम श्री पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

May 13, 2024 - 19:25
 0  104
राम श्री पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई, जालौन। रामश्री पब्लिक स्कूल राम श्री नगर झांसी रोड़ उरई जालौन सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12 वीं के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 95.2% अंक प्राप्त कर और कक्षा 10 वीं उज्जवल द्विवेदी ने 96.4% अंक प्राप्त कर जनपद मे नाम रोशन किया। रामश्री पब्लिक स्कूल का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रात्र 2023-24 परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस वर्ष भी 90% से ज्यादा लगभग 40 बच्चों ने अंक प्राप्त किये तथा 80% से 90% तक लगभग 80 बच्चों ने अंक प्राप्त किये। कक्षा 12 वीं में समृद्धि गौर 94.6%, ओम पुरवार 92.8%, अभिनव सिंह 92.4%, शरद गुप्ता 92.4%, आकाश श्रीवास्तव 91.8%, उदित गुप्ता 91.6%. अकुश राजपूत 91.4%, अर्पित चौरसिया 90.4%, शौर्य प्रताप सिंह 89 4%, अनुष्का त्रिवेदी 89.2%, पलक सिंह 89%, ध्रुव यादव 88.8%, यतेन्द्र पाल सिंह 88.8%, आदित्य राठौर 87.8%, अदक्षत यादव 87.6%, नित्या राजे 87.6%, आकाश कुशवाहा 87%, रिषभ यादव 86.6%, शौर्य भटकारिया 86.4%, संयम 86.2%, अगन 86%, अनन्या सिंह 85.2%, श्रेष्ठ सोनी 85.2%, इजना खान 85.2%, खुशी शाह 85.2%, अंशिका वर्मा 83.8%, विकास गुप्ता 83.2%, स्र्वण गुप्ता 83.2%, अकिव अली सिद्दकी 82. 4%, राज अग्रवाल 82.2%, देवेन्द्र राठौर 81.8%, निवेदिता सिंह 81.2%, अयूष यादव 80.8%, धनंजय साहू 80.4%, और 80 से 70 प्रतिशत इन बच्चों ने अंक प्राप्त किये पुत्र सोनी, शोभित प्रताप सिंह, श्रेयाश त्रिपाठी आदि बच्चों ने अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 वीं के छात्र एवं छात्राओं ने भी उत्कृष्ठ प्रर्दशन कर 90% के ऊपर 50 बच्चे और 85 के 50 बच्चों ने अंक प्राप्त किये जिसमे परी गुप्ता 95.4%, उपेन्द्र प्रजापति 92.8%, देव यादव 92.2%, वैष्णवी साहू 92.2%. युवराज सिंह 91%, सिफा मुबीन 90.4%, कर्तिक राठौर 90.2%, राधा गुप्ता 90%, रोमित 90%, राजल दीक्षित 89%, आकाश पटेल 88.8%, कामना गौतम 88.4%, निशा 88.2%, मत्युंजय 88%, प्रज्ञा गुप्ता 87.8%, सयोनी 87.2%, आयूषी राठौर 86.8%, मनीष प्रजापति 86.8%, नितेश राजपूत 86.6%, लबी दुबे 86.2%, प्रतिक्षा तिवारी 86.2%, आदित्य दुबे 86%, अरुण कुमार 86%, पायल वर्मा 85.8%, शुभ सोनकिया 85.6%, माघव शुक्ला 85.4% आदि बच्चो 80 के ऊपर अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अचल निगोतिया जी ने कहा कि जिन बच्चों को सफलता मिली उसके लिये बधाई और जिनको आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली वो परीक्षा परिणाम से परेशान न हो और मेहनत करे व इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग जूलियस मैसी ने बताया कि ये बच्चे देश के भविष्य है और निश्चित ही आगे बढ़ कर अपने माता पिता, शिक्षकों का नाम रोशन करेगें। जब ये बच्चे कही आई०ए०एस०, डॉक्टर, या इंजीनियर बनेगे और अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करेगें। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ रबना आनन्द, मीनू, फरहीन, तसनीम, प्रिया, गौरव श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जनमेजय शर्मा, दीपक सेंगर, रोहित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow