प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन-विलुप्त हो रही गौरैया लोगो को प्रकृति से प्रेम करना सीखना होगा - डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे
उरई, जालौन। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के तत्वाधान में इकलासपुरा चौराहा आर्यन पब्लिक स्कूल तथागत कॉलोनी में प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय नारायण चंसौलिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही गौरैया के संबंध में रहा। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर स्वयंप्रभा दुबे ने कहा कि आज लोगों के अंदर पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत होना अत्यंत आवश्यक है हमें इनका संवर्धन व संरक्षण करना सीखना होगा तभी प्राकृतिक धरोहर को हम बचा सकते हैं अपने घरों में अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए अनाज व पीने के लिए पानी की व्यवस्था अवश्य करें ।संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय नारायण चंसौलिया ने पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष अभिलाशा उपाध्याय एवं उनके पति गुप्तेश्वर उपाध्याय द्वारा किया गया अभिलाषा उपाध्याय विगत कई वर्षों से अपने घर में बेसहारा पशु पक्षियों का पालन पोषण कर रही है उनके घर में गौरैया पक्षी के तमाम घोंसले बनाए हुए हैं साथ ही रोड पर घूमने वाले कुत्ते गाय के बच्चे गिलहरी आदि को भी भोजन पानी इत्यादि की व्यवस्था वह स्वयं करती है एवं अपने हाथों से देखभाल करती हैं उनका प्रकृति से इतना लगाव देखकर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वयंप्रभा दुबे द्वारा उन्हें संगठन में पर्यावरण प्रमुख का पद देकर घोषणा की गई ।जिससे सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की तदोपरांत कुछ पौधों का भी रोपण किया गया जिसमें कदम गुलमोहर आँवला आदि रहे अंत में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई वहीं कुछ सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई जिसमें सौरभ खरे जूही कुशवाहा कृष्णकांत आदि रहे कार्यक्रम में चंचल मिश्रा आलोक खरे हरिशंकर साहू,वैभव दुबे,महेश अरोड़ा,संगीता गौर, जावेद अंसारी, विनय गुप्ता,आशीष तिवारी, पुष्पांजलि,अरुना दीक्षित,पूनम अग्रवाल,वर्षा,राहुल,कौशरजहां, पायल यादव, ओमलता, संजय श्रीवास्तव,विनोद खरे,देवेंद्र,सुधांशु आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?