आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत कराएं दर्ज, 1 घंटे में होगी कार्यवाही :- जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Apr 10, 2024 - 16:33
 0  64
आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत कराएं दर्ज,  1 घंटे  में होगी कार्यवाही :- जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे
स्नेहलता उरई। जालौन। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लघनों की शिकायत दर्ज करने के लिए सी-विजिल एप विकसित किया गया है। सी-विजिल एप का अर्थ है, जागरूक नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिको की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। सी-विजिल एप एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोटिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो/वीडियो और ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है, जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जी०पी०एस० ऐक्सेस हो। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है, जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का वीडियो और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दे। शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है, जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 1 घंटे में किया जाता है। सी-विजिल एप ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar