लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास।

Feb 26, 2024 - 20:41
 0  12
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास।
(पत्रकार दविंदर सिंह) माधौगढ़/रामपुरा:-जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया के नेतृत्व में एसएसआई सोनू श्रीवास्तव में टीम के साथ कस्बे का पैदल गश्त किया।पुलिस स्टाफ द्वारा दुकानदारों व नगरवासियों से सीधे संवाद कर किसी भी समस्या की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। सड़क के किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों को ढंग से खड़ा करने की नसीहत भी दी। उपनिरीक्षक सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि नगर व क्षेत्र में स्टाफ द्वारा भ्रमण किया जा रहा है एवम अराजक तत्वों को चिहित किया गया है। जेल से छूटे अपराधियों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अराजक तत्वों के बारे में जानकारी पुलिस को देने का आह्वान किया। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की जानकारी यूपी 100 व पुलिस अधिकारियों को देने के साथ, सीधे उनके मोबाइल पर देने की बात कही।पैदल गस्त में उपनिरीक्षक सोनू श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक उपेंद्र शुक्ला, उपनिरीक्षक शिवश्याम पांडे सहित थाने का महिला व पुरुष स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

दविंदर सिंह जिला जालौन माधौगढ़ तहसील से दविंदर सिंह 9988226530