ग्रामीण पेयजल समूह योजनान्तर्गत जल संस्थान द्वारा पानी की व्यवस्था की समस्या से लगभग 6 हजार आबादी के ग्रामवासी परेशान......

Mar 6, 2024 - 16:07
 0  11
ग्रामीण पेयजल समूह योजनान्तर्गत जल संस्थान द्वारा पानी की व्यवस्था की समस्या से लगभग 6 हजार आबादी के ग्रामवासी परेशान......
जालौन ! रामपुरा ! ग्राम पंचायत टीहर विकास खण्ड रामपुरा मे वर्ष 1987-88 में ग्रामीण पेयजल समूह योजनान्तर्गत जल संस्थान द्वारा बोरिंग कर नलकूप लगाये गये थे, साथ ही पानी की टंकी भी बनवाई गई थी ! जिससे लगभग 6 हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायत टीहर के पेजयल पूर्ति की जा रही थी ! पिछले 15 दिनों से वोरिंग ख़राब हो जाने के कारण ग्रामवासी पीने के पानी के एक-एक बूंद लिए परेशान हो रहे हैं ! जिसकी जानकारी जल संस्थान के उपरी अभियंता श्यामबहादुर वर्मा को दी गई, जिसके बाद जे.ई. व ए.ई. द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिनके प्रयास व्यर्थ रहे और वर्तमान समस्या जैसी की तैसी ही बनी है ! उनका कहना है बोरिंग ख़राब हो गई है, अब दूसरी बोर ही एकमात्र विकल्प रह गया है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow