लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक करवाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को वर्चुअल बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ll

May 9, 2024 - 18:51
 0  62
लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक करवाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को वर्चुअल बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश. कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रो पर भ्रमण कर छाया, शुद्ध पेयजल, विद्युत रैम्प शौचालय, साफ सफाई सहित सभी मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो पर पीने के पानी के लिए मटका रखवा दिया जाए, जिससे मतदाताओं को शीतल व शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके, असक्त मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में मॉडल मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के स्वागत व उनकी सहायता के लिए एनसीसी, स्क्वाडगार्ड व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी विधानसभाओं में पांच पांच मॉडल बूथ बहुत ही आकर्षक व सुंदर बनाए जाएंगे जिसमें सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदान के 5 दिन पूर्व ही सत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाए, बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा इस कार्य में हिलावली की गई तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, उप जिलाधिकारी मतदाता पर्ची का सत प्रतिशत वितरण के लिए प्रत्येक दिन समीक्षा करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी ने वर्चुअल बैठक में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow